Swara Bhaskar News today | इस वजह से दिवाली सेलिब्रेशन में नही जा पायेगी swara Bhasker

Swara Bhaskar News today, हिन्‍दी फिल्‍मो की दुनिया की फेमस एक्‍ट्रेस swara Bhasker अपनी बेबाकी की वजह से भी सुखियो में बनी रहती है। इन दिनो जब फिल्‍मी दुनिया के तमाम सेलेब्‍स दिवाली की पार्टियो में व्‍यस्‍त हो गये है। वही स्‍वरा भास्‍कर ने अब दिवाली सेलिब्रेशन से दूरिया बना ली है। स्‍वरा इस बार दिवाली के सेलिब्रेशन में क्‍यो नही शामिल हो पा रही है। इस बात का जवाब उन्‍होने अपने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में दिया है।


ये भी पढे

Bigg boss hot news, लेट नाइट ईशा हुई इंटीमेट, मा ने कहा बेटी ने नाम……..
HoneY SINGH DIVORCED | फेमस रैपर हनी सिंह के हुआ तलाक, पत्‍नी ने कह दी ये बात

असल में Swara Bhaskar (Swara Bhaskar Latest News) का दिवाली सेलिब्रेशन में शामिल ना हो पाने की वजह से उनकी बेटी (swara bhaskar daughter) राबिया है। वो अभी कुछ समय पहले ही मा बनी है। इसी वजह से वो आजकल दिनभर अपनी बेटी के साथ अपने घर पर ही रहती है। अपनी बेटी की वजह से ही वो आजकल कोई भी पार्टी में नही जा पा रही है।

पिछले महीने 23 सितंबर को मा बनी स्‍वरा ने अभी हाल ही में अपने इस्‍ट्राग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की है। इस रील में वो अपनी बेटी राबिया के साथ बिस्‍तर पर लेटी हुई दिखाई दे रही है। रील में वो अपने बिस्‍तर पर बैठे हुए अपने फोन को स्‍क्रॉल करते हुए अपनी पुरानी यादो को ताजा कर रही है। उन्‍होने इस रील की कैप्‍शन में लिखा भी है कि मा बनने के बाद मुझे वो सब कुछ याद आ रहा है जब मै तैयार होती है और जगह जगह घूमने जाती थी।

swara Bhasker

आपको बता दे कि स्‍वरा भास्‍कर ने इसी साल फरवरी के महीने में कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद उन्‍होने मार्च के महीने में अपने परिवार और दोस्‍तो के साथ पूरे रीति रिवाज के साथ शादी की थी। उनका रिसेप्‍शन बरेली के एक मैरिज हॉल में हुआ था। स्‍वरा के पति का नाम (swara bhasker husband name) फहाद है जो एक स्‍टूडेंट लीडर और समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply