Temptation Island India latest news in hindi

Temptation Island India latest news in hindi, आजकल जियो सिनेमा के लव रियलिटी शो Temptation Island India की काफी चर्चा हो रहली है। इस शो में हर दिन कुछ ऐसा हो रहा है जैसा इंडिया के किसी भी रियलिटी शो में इससे पहले नही देखा गया। अभी हाल ही में इस शो में शामिल होने वाले एक लड़के के एक ऐसा अपनी लाइफ का एक ऐसा खुलासा किया है जिसको जानकर आप हैरान हो जाओगे।

Temptation Island India latest news in hindi

असल में हुआ कुछ यू कि इस शो की होस्‍ट मौनी राय ने ब्‍यॉज विला के लड़को को एक रोमाचंक और लव एक्‍सपेरिमेंटल गेम खिलाया। ये एक म्‍यूजिकल चेयर गेम था जहा हर लडके के अपने साथी कंटेंस्‍टेंट्स के रहस्‍यो को उजागर करना था।

इस गेम के दौरान उर्वी शेट्टी को निशंक स्‍वामी के साथ बैठने का मौका मिला। उर्वी ने जब निशंक स्‍वामी से पूछा कि उन्‍होने अपनी जिन्‍दगी में कितनी लडकियो को किस किया है। उन्‍होने शर्माते हुए इस सवाल का जो जवाब दिया। उसे सुनकर मौनी राय के साथ साथ सब हैरान रहे गये।

निशंक स्‍वामी ने इस सवाल का स्‍पष्‍ट जवाब देते हुए बताया कि वो अब तक 40-45 लडकियो को किस कर चुके है। शक्‍ल से काफी मासूम और भोले से लगने वाले निशंक स्‍वामी का ये जवाब लोगो को काफी हैरान कर गया है। उनके इस जवाब पर मौनी राय ने उनसे काफी हसी मजाक भी की।
HOT hindi movies on OTT | OTT पर 10 Best hot hindi sexy movies
Pippa movie का पहला review

ब्‍यॉय विला में होने वाले इस गेम के दौरान बाकी लडको ने भी अपने कई डार्क खुलासे किये। इस दौरान एक लडके ने तो ये भी कबूला कि वो थ्रीसम कर चुका है। इस दौरान शो में शामिल होने वाले सभी कंटेंस्‍टेंट काफी बेबाकी से बोलते हुए नजर आये।

जियो सिनेमा पर आने वाला Temptation Island India अब अब एक बेहद ही चर्चित शो बन गया है। अपने पहले सीजन में ही इस शो ने काफी लोकप्रियता हासिल कर लीी है। मौनी राय के अलावा इस शो में करन कुन्‍द्रा भी शो को होस्‍ट करते हुए नजर आ रहे है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply