This Dhoom character is going to be seen in YRF’s Spy Universe, जब ये शाहरूख खान की फिल्म पठान रिलीज हुई है। तब से ही यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स की काफी चर्चा हो रही है। इस स्पाई यूनिवर्स में अब तक शाहरूख, सलमान और रितिक रौशन नजर आ चुके है। फिल्म पठान की सफलता के बाद ही ऐसी खबरे आने वाली है कि इस स्पाई यूनिवर्स में यशराज फिल्म की ही फेमस धूम सीरीज का ये करेक्टर भी इन्ट्री करने वाला है।

यशराज के स्पाई यूनिवर्स को लेकर मीडिया में जो खबरे आ रही है उन खबरो के अनुसार इस स्पाई यूनिवर्स में अब कुछ नये करेक्टर भी जुड़ने वाले है जिनमे धूम के एसीपी जय दीक्षित का नाम भी शामिल है। अगर आपको नही पता कि जय दीक्षित कौन है तो हम आपको बता दे कि अभिषेक बच्चन ही धूम के जय दीक्षित है जिन्होने इस सीरीज की अब तक रिलीज हो चुकी तीनो फिल्मो में काम किया है।

इस स्पाई यूनिवर्स को लेकर ये भी खबरे आ रही है कि यशराज अब एक ऐसी फिल्म बनाने का प्लान बना रहा है जिसमे पठान और टाइगर दोनो एक साथ नजर आने वाले है। इस फिल्म की थीम कुछ ऐसी होने वाली है कि पठान और टाइगर दोनो एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई दे सकते है।
स्पाई यूनिवर्स को लेकर हम आपको बता दे कि इस यूनिवर्स में अब तक 4 फिल्मे बन चुकी है इन चार फिल्मो में वार, टाइगर जिन्दा, एक था टाइगर और पठान जैसी फिल्मो के नाम शामिल है। इस यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म पठान है जिसने अभी हाल ही में बॉक्स आफिस के कई पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया है।
ये भी पढ़े-
Best suspense thriller movies on OTT | Best suspense thriller movies on OTT in hindi
Motivational movies | top 10 Motivational movies

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।