अगर आप इन्टरनेट पर इस सवाल का जवाब ढूढ रहे है कि Tina dabi kaun hai। तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको टीना डाबी (IAS tina dabi) के बारे में विस्तार से बताने हैं।
डीना डाबी (tina dabi) एक आईएएस आफिसर है। वो 2016 में यूपीएससी टॉपर रह चुकी हैं। 2016 में टीना डाबी की चर्चा पूरे देश में तब बहुत ज्यादा हुई थी जब उन्होने अपने ही अपने ही आईएएस बेच के सेकेंन्ड टॉपर रहे अतहर आमिर से शादी कर ली थी। अतहर आमिर और टीना डाबी ने 2018 में अतहर आमिर आमिर से शादी की थी लेकिन इस शादी के तीन साल के बाद ही इन दोनो का तलाक हो गया था। इन दोनो ने 10 अगस्त 2021 को आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। फिलहाल टीना डाबी अपनी शादी को लेकर एक बार फिर चर्चा में है।
Deep sidhu story | दीप सिन्धु कौन हैं

उन्होने हाल ही इस्ट्राग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वो 2013 बेच के आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ दिखाई दे रही है। प्रदीप गवांडे टीना डाबी तकरीबन 13 साल बड़े है। वो चुरू जिले के कलेक्टर भी रह चुके है। फिलहाल दोनो की उम्र में इतना बड़ा फासला होने के बाद भी टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे के साथ शादी करने का फैसला लिया है। ये दोनो 22 अप्रैल को शादी करने वाले है। अपनी इसी दूसरी शादी के चलते एक फिर टीना डाबी चर्चाओं में आ गई है।
Tina dabi wikipedia in hindi
टीना डाबी (tina dabi) का जन्म मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 9 नवंबर 1993 में हुआ। उनके पिता का नाम जसंवस डाबी और मा का नाम हेमाली डाबी है। डीना की मा और पिता दोनो ही IES की परीक्षा पास कर चुके है। जसंवत डाबी फिलहाल दूरसंचार विभाग में कार्यरत है। टीना डाबी की एक बहन भी है जिसका नाम रिया डाबी है। रिया डाबी ने पिछले साल ही यूपीएससी की परिक्षा पास करते हुए देश भर में 17वीं रैंक हासिल की है। टीना डाबी ने अपनी पढाई की शुरूआत दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से की है। वो अपने स्कूल के दिनों से ही लगातार टॉपर रही है। टीना जब 11 साल की थी तब से ही उन्होने आईएएस की तैयारी करनी शुरू कर दी थी। अपनी स्कूल की पढाई को पूरा करने के बाद टीना डाबी दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज में चली गई। इस कॉलेज से उन्होने बीए ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया है।
jayant chaudhary story | जयंत कुमार सिंह कैसे बने चौधरी जंयत सिंह

टीना को पॉलिटिकल सांइस में काफी रूचि थी इसलिए उन्होने अपने ग्रेजुएशन के लिए भी इसी सब्जेक्ट को चुना था। टीना डाबी पढाई में इतनी अच्छी थी कि उन्हे लेडी श्री राम कॉलेज में पढने के दौरान student of the year के खिताब से भी नवाजा गया था। उन्हे कॉलेज के दिनो से ही डिबेट्स में हिस्सा लेना काफी ज्यादा पसन्द था। अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद टीना डाबी आईएएस की तैयारी करने के लिए दिल्ली की राव आईएएस एकाडमी चली गई थी। आईएएस एक्जाम को लेकर टीना डाबी की तैयारी इतनी उम्दा थी कि मात्र 23 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा के अपने पहले अटैम्प में ही इस परीक्षा को टॉप करके इतिहास रच दिया। टीना डाबी का सपना कैबिनेट सचिव बनना है। फिलहाल टीना डाबी राजस्थान के भिलवाड़ा में सबडिविजनल मजिस्ट्रेट के तौर पर काम कर रही है। लॉकडाउन के दौरान उनके काम को देशभर में काफी सराहा गया था।
टीना डाबी का तलाक
टीना डाबी अपनी आईएएस की ट्रेनिग के दौरान उन्ही के बेच में दूसरे नम्बर पर रहे जम्मू कश्मीर के अतहर आमिर से मिली। इस ट्रेनिग के दौरान वो लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में काफी टाइम तक साथ रहे। इस दौरान इन दोनो एक दूसरे से प्यार हो गया और कुछ सालो तक डेट करने के बाद इन दोनो ने 2018 में शादी कर ली। इस शादी के कुछ दिनो के बाद ही इन दोनो की बीच अनबन होना शुरू हो गई। बाद में 10 अगस्त 2021 को इन दोनो ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला करते हुए तलाक ले लिया। तलाक लेने के बाद अतहर आमिर जम्मू कश्मीर में अपनी नौकरी करने चले गये।
प्रदीप गवांडे कौन है
टीना डाबी (Tina dabi kaun hai) को लेकर अभी हाल ही खबर आ रही है कि वो प्रदीप गवांडे से शादी करने वाली है। जब से टीना डाबी ने अपनी दूसरी शादी की बात की है तब से प्रदीप गवांडे की काफी चर्चा हो रही है। प्रदीप गवांडे का जन्म महाराष्ट्र के है और उनका जन्म 13 अप्रैल 1980 को हुआ था और वो टीना डाबी से 13 साल बड़े है। टीना डाबी की तरह प्रदीप गवांडे भी आईएएस है। उन्होने आईएएस की परीक्षा 2013 में पास की थी।
प्रदीप गवांडे चुरू जिले के क्लेक्टर भी रह चुके है। फिलहाल वो राजस्थान पुरातत्व और सग्रंहालय के निदेशक पद तैनात है। टीना डाबी अपने से 13 साल बड़े प्रदीप गवांडे से शादी करने वाली है। ये जानकारी लोगो को खुद टीना डाबी ने दी है। टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे के साथ इंस्ट्राग्राम पर एक फोटो भी अपलोड की है। इस फोटो के बाद ही लोगो को पता चला कि टीना डाबी दूसरी शादी करने वाली है। आपको बता दे कि टीना डाबी की तरह प्रदीप गवांडे की भी ये दूसरी शादी होगी।
टीना डाबी कहा की कलेक्टर है
टीना डाबी राजस्थान के भिलवाड़ा में सबडिविजनल कलेक्टर है
टीना डाबी का तलाक कब हुआ
टीना डाबी का तलाक 10 अगस्त 2021 को हुआ था
टीना डाबी किससे शादी करने वाली है
टीना डाबी प्रदीप गवांंडे से शादी करने वाली है

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।
Your article helped me a lot, thanks for the information. I also like your blog theme, can you tell me how you did it?