Top 10 movies on netflix in hindi (2023) | नेटफ्लिक्‍स पर 10 बेस्‍ट हिन्‍दी फिल्‍मे

Top 10 movies on Netflix in Hindi , Netflix Top 10 Films, best Hindi movies on Netflix 2023, Netflix top 10 Indian movies in Hindi, Netflix Top 10 Movies and Series,

नेटफ्लिक्‍स पर हर साल ना जाने कितनी फिल्‍मे रिलीज होती है। लेकिन नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज होने वाली इन फिल्‍न्‍मो में कुछ ही फिल्‍मे ऐसी हो। जो लोगो को पसन्‍द आती है। इस लेख में हम आपको नेटफ्लिक्‍स पर मौजूद 10 ऐसी इंडियन फिल्‍मो के नाम बताने वाले है। जिन फिल्‍मो को दर्शको का भरपूर प्‍यार मिला। नेटफ्लिक्‍स पर मौजूद इन फिल्‍मो को आप top 10 movies to watch on nerflix india भी कह सकते है। इन फिल्‍मो में से कई फिल्‍मो ने बॉक्‍स आफिस पर भी बेहतरीन प्रर्दशन किया है। नेटफ्लिक्‍स पर मौजूद best hindi movies on netflix 2023 कौन सी है। आइये जानते है।

Top 10 movies on netflix in hindi (2023)

1. वारालारू मुक्कियम

Netflix top 10 Indian movies में सबसे पहला जिस फिल्‍म का नाम आता है। उस फिल्‍म का नाम है वारालारू मुक्कियम। ये एक तमिल फिल्‍म है जिसका निर्देशन और कहानी लेखन संतोष राजन ने किया था। नेटफ्लिक्‍स पर फिल्‍म को काफी बार देखा जा चुका है। ये नेटफ्लिक्‍स पर मौजूद सबसे बेहतरीन फिल्‍मो में से एक है। आपको ये फिल्‍म एक बार तो जरूर देखना चाहिए।

2.मिस्टर मम्मी

मिस्टर मम्मी

नेटफ्लिक्‍स पर इस साल जिन फिल्‍मो को सबसे ज्‍यादा पसन्‍द किया जा रहा है। उन फिल्‍मो में दूसरे नम्‍बर पर रितेश देशमुख की फिल्‍म मिस्‍टर मम्‍मी का नम्‍बर आता है। ये फिल्‍म 13 जनवरी को नेटफ्लिक्‍स पर पर रिलीज हुई थी। नेटफ्लिक्‍स पर इस फिल्‍म को काफी ज्‍यादा पसन्‍द किया जा रहा है। यही वजह है कि नेटफ्लिक्‍स पर इस फिल्‍मो को दूसरे पायदान पर रखा है। नेटफ्लिक्‍स पर इस फिल्‍मो को अब तक लाखो लोग देख चुके है। आपको भी एक फिल्‍म एक बार तो जरूर देखना चाहिए। इस फिल्‍म की कहानी काफी ज्‍यादा मजेदार है।

3.द क्रूड्स- ए न्यू एज

ये एक ऐनीमेटिड फिल्‍म है। नेटफ्लिक्‍स इंडिया ने इस फिल्‍म को तीसरे नम्‍बर पर रखा है। ये एक बेहतरीन ऐनीमेडिट फिल्‍म है। अगर आप बेहतरीन ऐनीमेशन वर्क देखना चाहते है। तो एक बार इस फिल्‍म को जरूर देखे।

4.थाई मसाज

थाई मसाज भी नेटफ्लिक्‍स पर मौजूद फिल्‍मो मे से एक है। ये एक ऐसी कॉमेडी फिल्‍म है जो आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देगी। इस फिल्‍म को नेटफ्लिक्‍स पर अब तक लाखो लोग देख चुके है। ये फिल्‍म लोगो को काफी पसन्‍द भी आ रही है।

5.गट्टा कुश्ती

यह साउथ की फिल्म है, जिसमें एक कुश्ती चैंपियन कीरती अरेंज मैरिज में फंस जाती है. यह उस महिला की कहानी है, जो अपनी असली पर्सनैलिटी को छिपाकर एक आदर्श फैमिली बहू बनने की कोशिश करती है. top 10 movies of netflix india में ये फिल्‍म पाचवे नम्‍बर पर आती है।

6.कांतारा (हिंदी)

देशभर में धमाल मचाने के बाद जब ये कन्‍नड़ फिल्‍म नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज की गई तो इस फिल्‍म को नेटफ्लिक्‍स पर काफी पसन्‍द किया गया। कतांरा अपने यूनीक कॉन्‍सेप्‍ट की वजह से काफी पसन्‍द की गई। इस फिल्‍म को नेटफ्लिक्‍स पर भी दर्शको का काफी प्‍यार मिला। कतांरा को भी नेटफ्लिक्‍स पर काफ व्‍यूज मिल रहे है। अगर आपने ये फिल्‍म अभी तक नही देखी तो इस फिल्‍म को एक बार जरूर देखेे।

7. मिली

जाह्नवी कपूर की फिल्म की कहानी एक लड़की की है, जो ऑफिस में एक फ्रीजर में फंस जाती है और अपनी जान को बचाने के लिए लड़ती हैं. वहीं उसके पिता और बॉयफ्रेंड उसे ढूंढते हैं. netflix top 10 india today में इस फिल्‍म का नाम सातवे नम्‍बर पर आता है।

8.आरआरआर (हिंदी)

RRR

इस फिल्‍म का नाम किसने नही सुना होगा। अपने वीएफएक्‍स और स्‍पेशन इफेक्‍ट के चलते हिन्‍दी सिनेमा को एक नई ऊचाईया देने वाली ये फिल्‍म दुनिया भर में काफी पसन्‍द की गई। इस फिल्‍म को जब नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज किया तो यहा भी इसे दर्शको काफी प्‍यार मिला है। कई दिनो तक नेटफ्लिक्‍स पर टॉप नम्‍बर पर भी रही। ये फिल्‍म आज भी नेटफ्लिक्‍स पर काफी पसन्‍द की जा रही है। best movie on netflix in india dubbed में आरआरआर पहले नम्‍बर पर आती है।

9. डबल एक्सएल

double xl

बॉडी शेमिग जैसे गम्‍भीर मुद्दे को लाइट अंदाज में दिखाने वाली इस फिल्‍म को बडे परदे पर भले ही कोई खास सफलता नही मिली। लेकिन जब इस फिल्‍म को नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज किया तो इस फिल्‍म को काफी पसन्‍द किया गया। ये फिल्‍म में नेटफ्लिक्‍स पर सबसे ज्‍यादा देखे जाने वाली फिल्‍मो में से एक बन गई है।

10. डॉक्टर जी

ये फिल्‍म बॉक्‍स आफिस पर भले ही अच्‍छा प्रर्दशन ना कर पाई हो लेकिन इस फिल्‍म को भी नेटफ्लिक्‍स पर काफी पसन्‍द किया गया। ये आयुष्‍मान खुराना की एक कॉमेडी फिल्‍म है। इस फिल्‍म को भी एक बार तो जरूर देखना चाहिए।

top 10 movies to watch on netflix india 2023

  1. वारालारू मुक्कियम
  2. मिस्टर मम्मी
  3. द क्रूड्स- ए न्यू एज
  4. थाई मसाज
  5. गट्टा कुश्ती
  6. कांतारा (हिंदी)
  7. मिली
  8. आरआरआर (हिंदी)
  9. डबल एक्सएल
  10. डॉक्टर जी

नेटफ्लिक्ल की टॉप 10 सीरीज 2023

  1. ट्रायल बाय फायर
  2. वेडनसडे
  3. गिन्नी एंड जॉर्जिया
  4. विकिंग्स वलाहाला
  5. खाकी
  6. कलाइडोस्कोप
  7. कुंग फू पांडा
  8. एलिस इन बॉर्डरलैंड
  9. द ग्लोरी
  10. एमिली इन पेरिस सीजन 3

Motivational movies in Hindi | 10 बेस्‍ट मोटिवेशनल मूवीज इन हिन्‍दी

best hindi comedy movies | बेस्‍ट हिन्‍दी कॉमेडी मूवीज

10 BEST MOTIVATIONAL MOVIES IN HINDI | ये मूवीज आपको तुरन्‍त रिचार्ज कर सकती हैं

Hindi sexy hot web series in Hindi | 10 hindi sexy web series in hindi

नेटफ्लिक्‍स पर सबसे बेहतरीन मूवी कौन सी है

नेटफ्लिक्‍स पर मौजूद सबसे बेहतरीन फिल्‍म का नाम आर आर आर है।

नेटफ्लिक्‍स पर 2023 में कौन सी फिल्‍म देखनी चाहिए

नेटफ्लिक्‍स पर वारालारू मुक्कियम और मिस्‍टर दोनो ही बेहतरीन फिल्‍म है। आप इन दोनो में से कोई भी एक फिल्‍म देख सकते है।

क्‍या कतांरा नेटफ्लिक्‍स पर कतांरा मौजूद है

हाॅ आप नेटफ्लिक्‍स पर कतांरा को देख सकते है।

Share and Enjoy !

Shares

1 thought on “Top 10 movies on netflix in hindi (2023) | नेटफ्लिक्‍स पर 10 बेस्‍ट हिन्‍दी फिल्‍मे”

Leave a Reply