Vaani Kapoor story, आज हम आपको वाणी कपूर की कहानी सुनाने वाले है।
अपनी हॉट अदाओं के दम पर बहुत समय में हिन्दी सिनेमा में अपनी अहम पहचान बनाने वाली वाणी कपूर अपनी हॉटनेस की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहती है। वाणी कपूर को उनके बिंदास नेचर की वजह से जाना जाता है। वो अब तक हिन्दी फिल्मों के कई बडे स्टार्स के साथ कम चुकी है। आज बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर (Bollywood Actress Vaani Kapoor) अपनी एक्टिंग के दम पर अपना अच्छा खासा नाम बना चुकी हैं. एक्ट्रेस को उनकी एक्टिंग के साथ ही उनकी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है. वाणी कपूर बॉलीवुड (Vaani Kapoor) के नामी स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं और उनकी हर फिल्म हिट भी रही है. एक्ट्रेस को लोग काफी पसंद करते हैं.
sandeep singh success story | संदीप सिंह की कहानी
वाणी कपूर (Vaani Kapoor Social Media) अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिन्हें दर्शकों का काफी प्यार भी मिलता है. एक्ट्रेस के बारे में बता दें कि उन्हें कम ही बॉलीवुड फिल्मों में अब तक देखा गया है लेकिन इसके बावजूद भी टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (Top Bollywood Actress Vaani Kapoor) में शामिल हैं. वाणी कपूर की हॉटनेस लोगों को रील लाइफ और रियल लाइफ दोनों जगहों पर अपना दीवाना बना चुकी हैं.

वाणी कपूर का शुरूआती जीवन :
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर का जन्म (Vaani Kapoor date of birth) 23 अगस्त 1988 को देश की राजधानी नई दिल्ली में हुआ था. वाणी कपूर की उम्र (Vaani Kapoor age) 33 साल है और वे काफी खूबसूरत हैं. एक्ट्रेस की मॉम का नाम डिम्पी कपूर है जोकि एक मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करती हैं. वहीँ वाणी के पिता का नाम शिव कपूर है और वे एक बिजनेसमैन के रूप में कार्यरत हैं.
वाणी कपूर की पढ़ाई के बाते में बात करें तो उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई माता जय कौर पब्लिक स्कूल, अशोक विहार दिल्ली से की है. जिसके बाद की पढाई वाणी ने बैचलर इन टूरिज्म किया है. वहीँ पढ़ाई के बाद वाणी कपूर ने ओबेरॉय होटल्स से इंटरशिप भी की
वाणी कपूर का करियर (Vaani Kapoor Bollywood Career) :
हालाँकि वाणी कपूर के एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से हुई थी लेकिन उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि एक दिन वे सबसे चाहिती बॉलीवुड एक्ट्रेस बन जाएंगी. वाणी कपूर ने टीवी शो ‘राजुबेन’ में अभिनय किया था, जिसमें उनकी एक्टिंग को पसंद भी किया गया है.
जिसके बाद वाणी कपूर ने यशराज बैनर (Vaani Kapoor Yashraj Banner) के साथ हाथ मिलाया और और तीन फिल्मों की डील की. जिसके साथ ही वाणी का ऑडिशन हुआ फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ (Shudh Desi Romance) के लिए. इसमें उनका चयन किया गया और उन्हें इसके साथ ही फिल्मों में आने का मौका मिला. अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म में ही वाणी (Vaani Kapoor Bollywood Debut) का अभिनय लोगों के दिलों में घर कर गया.
Heena Panchal Biography : एक्ट्रेस होने के साथ ही बेहतरीन डांसर भी हैं
वाणी खुबसूरत तो हैं हैं साथ ही उनकी एक्टिंग भी लोगों को बेहद पसंद आई. इस फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के लिए एक्ट्रेस को बेस्ट डेब्यू इन फीमेल (फिल्मफेयर अवार्ड) भी मिला. इस फिल्म में वाणी कपूर के साथ सुशांत सिंह राजपूत और परिणीती चोपड़ा भी नजर आई थीं. जिसके बाद वाणी कपूर को तमिल की एक फिल्म ‘आहा कलण्याम’ में देखा गया. यह फिल्म हिंदी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ की रीमेक थी.
फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाने के बाद वाणी कपूर ने यशराज के म्यूजिक वीडियो ‘मैं यार मनाना नी’ में भी नजर आई थीं. इस म्यूजिक वीडियो मे वाणी के डांस को लोगों का बहुत प्यार मिला था. इसके साथ ही वाणी को रणवीर कपूर के साथ फिल्म ‘बेफिक्रे’ (Befikre) में भी अभिनय करते हुए देखा गया था.
इसके बाद वाणी कपूर को ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ बॉलीवुड फिल्म वॉर (Film War) में भी देखा गया था. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. यह फिल्म उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
वाणी कपूर की नेट वर्थ (Vaani Kapoor Net Worth) :
कई सूत्रों से यह बात सामने आई है कि वाणी कपूर की नेट वर्थ यानि कुल संपत्ति 3 करोड़ रुपए के करीब है. वाणी कपूर की इनकम (Vaani Kapoor Income) का मुख्य सोर्स फिल्म्स हैं. इसके साथ ही बतौर मॉडल भी काम करती हैं.
I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?