virat kohli birthday, virat kohli birth place, virat kohli happy birthday, virat kohli ka birthday kab aata hai, virat kohli anniversary, virat kohli age, virat kohli birthday cake, virat kohli marriage date
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अब 34 साल के हो गये है। अपने क्रिकेट कैरियर में टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिलवाने वाले विराट कोहली ने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। विराट कोहली ने टीम इंडिया की तरफ से अपना पहला मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। विराट कोहली ने इसी साल एक कप्तान के तौर पर इंडिया की अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप जितवाया था। तब से लेकर अब तक विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में छाये हुए है। आज विराट कोहली अपने आप में एक बहुत बड़ा ब्रांड है जिससे हर बड़ी कम्पनी जु़ड़ना चाहती है। विराट कोहली आज जिस मुकाम पर है वहा तक पहुंचने में उन्होने काफी सघर्ष किया है। इस लेख में हम आपको विराट कोहली के सघर्ष से जुडा एक ऐसा किस्सा आपको सुनाने वाले है। जिसे सुनकर आपको ये अंदाजा हो जायेगा कि क्रिकेट का सम्राट बनने के लिए विराट कोहली ने अपनी जिन्दगी में कितना सघर्ष किया है।

Virat Kohli Birthday : सिलेक्शन ना होने पर रात भर रोये थे विराट कोहली
5 नवम्बर 1988 को पैदा होने वाले विराट कोहली ने एक इन्टरव्यू की दौरान अपने सघर्ष के दिनो के बारे में बात की थी। विराट कोहल ने अपने इस इन्टरव्यू में बताया था कि उनका पहली बार स्टेट टीम में सिलेक्शन नही हुआ था। टीम में अपना सिलेक्शन ना होने की वजह से वो बहुत निराश हो गये थे। इस दिन वो रात 3 बजे तक रोये थे। उन्हे इस बात पर यकीन नही हो रहा था कि उन्हे रिजेक्ट कर दिया गया है। कोहली को घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका 2006 में मिला था। 2006 में उनका सिलेक्शन दिल्ली की घरेलू टीम हुआ था। कोहली ने साल 2006 में दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था.

Virat Kohli Birthday : विराट कोहली का टी-20 कैरियर
विराट कोहली टीम इंडिया की तरफ से अब तक तकरीबन 102 टेस्ट खेल चुके है। जिनमे उन्होने तकरीबन 49 की औसत से 8074 रन बनाये है। इसके अलावा कोहली अब तक 206 वन डे मैच खेल चुके है जिनमे उनका औसत 57 का है। वही अगर टी-20 मैचो की बात की जाये तो कोहली ने अब तक 113 टी-20 मैच खेले है। टी-20 मैचो में वो 53 की औसत से तकरीबन 4000 रन बना चुके है।
ये भी पढ़े-
World cup T-20 में एक बार फिर चमके virat kohli
Team india को मैच जिताने के बाद क्यो रोये virat kohli
Virat kohli 100 T-20 match | अपने 100वें मैच में कमाल कर सकते है विराट कोहली
विराट कोहली का बर्थ डे कब होता है
विराट कोहली का बर्थ डे 5 नवम्बर को आता है। वो 5 नवम्बर 1988 को पैदा हुये थे
विराट कोहली की ऐज कितनी है
विराट कोहली अभी 34 साल के है
विराट कोहली की शादी कब हुई थी
विराट कोहली की शादी 11 दिसम्बर 2017 को हुई थी

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।