इस सीजन में अर्चना गौतम दर्शको को सबसे अधिक कंटेंट देती हुई दिखाई दे रही है
अर्चना गौतम एक एक्टर होने के साथ साथ एक नेता भी है
वो कई बार अपने मुद्दो को लेकर बिगबॉस के घर में मौजूद अन्य लोगो से लड़ चुकी है
बिगबॉस के घर में मौजूद लोगो पर चोरी का इल्जाम लगाने के बाद अब वो बिगबॉस की टीम पर चोरी का इल्जाम लगा रही है
अर्चना की ये बात सलमान को बिल्कुल पसन्द नही आई है और वो इसको लेकर अर्चना की जमकर डॉट लगाने वाले है