सारस उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी है इसलिए वन विभाग के कर्मचारियो मोहम्मद आरिफ के पास से सारस को लेकर रायबरेली के समसपुर पक्षी बिहार में छोड आये थे।
सारस के पक्षी बिहार से गायब होने की ये बात जब उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेख यादव को बता चली तो उन्होने इसको लेकर ट्वीट किया
ट्वीट में अखिलेख यादव ने कहा कि उत्तरप्रदेश की वन विभाग की टीम अमेठी से जबरन सारस को लेकर समसपुर के पक्षी बिहार में छोड आई
आरिफ का सारस कहा है इसको लेकर जो अपडेेट आ रही है उस अपडेट के मुताबिक ये सारस समसपुर के पक्षी बिहार से उडकर पास के ही बी सैया नाम के एक गाव में चला गया है