आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं
वहीं अब आलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है
लेकिन क्या आप इस नाम का मलतब जानते हैं
आलिया भट्ट ने जानकारी दी है कि उनकी बेटी को ये नाम बच्ची की दादी यानी नीतू कपूर ने दिया है
नाम का खुलासा करने के साथ-साथ आलिया ने 'राहा' नाम का मलतब भी बताया है
स्वाहिली में राहा का मतलब खुशी होता है, जबकि संस्कृत में इसका मतलब गोत्र होता है
बंगला में राहा का अर्थ आराम होता है और अरबी में शांति. वहीं इसका एक अर्थ आजादी भी होता है
यानी कुल मिलाकर आलिया भट्ट के बेटी के इस नाम के कई मतलब हैं.