Pic Cre- social media 

साल 2003 में आई इस फ़िल्म में इरफ़ान नेगेटिव रोल में थे. एक छात्र नेता के रूप में उनका निभाया 'रणविजय' का किरदार आज भी लोगों को याद है 

1. हासिल

Pic Cre- social media 

विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इरफ़ान लीड रोल में थे. फ़िल्म की कहानी उनके यानी मकबूल के इर्द-गिर्द घूमती नज़र है 

2. मकबूल

Pic Cre- social media 

हॉलीवुड की सफ़ल फ़िल्म में इरफ़ान एक लेखक को अपनी जिंदगी की कहानी सुनाते हुए देखे जा सकते हैं 

3. लाइफ ऑफ़ पाई

Pic Cre- social media 

द लंच बॉक्स' एक अद्भुत फिल्म है. इस फ़िल्म में इरफ़ान ने एक 55-60 साल के एक क्लर्क Sajan Fernandes का रोल किया है 

4. द लंचबॉक्स

Pic Cre- social media 

इस फिल्म के अंदर दिखाया गया कि कैसे भारत के अंदर गलत अंग्रेजी बोलने पर व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता पर सवाल खड़े किए जाते हैं. 

5. हिंदी मीडियम

Pic Cre- social media 

यह एक नए जमाने की फ़िल्म है, जिसमें एक विधवा महिला जया और कवि योगी की कैमिस्ट्री को दिखाया गया है 

6. क़रीब क़रीब सिंगल

Pic Cre- social media 

पीकू एक पिता और बेटी के रिश्ते की मार्मिक कहानी है. इस फ़िल्म में इरफ़ान ने एक ट्रैवल एजेंसी के मालिक का रोल अदा किया है 

7. पीकू

Pic Cre- social media 

यह फ़िल्म बहुचर्चित आरुषि हत्याकांड से संबधित थी. कहानी टंडन परिवार की है, जिसमें टंडन दंपत्ति पर अपनी बेटी श्रुति टंडन के मर्डर का आरोप होता है 

8. तलवार

Pic Cre- social media 

इरफ़ान की फ़िल्मों में व्यक्तिगत तौर पर मुझे 'पान सिंह तोमर' सबसे ज्यादा पंसद हैं. इस फ़िल्म के लिए इरफ़ान राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से सम्मानित किए गए थे 

9. पान सिंह तोमर

Pic Cre- social media 

मदारी एक आम इंसान की कहानी है, जिसका बेटा एक पुल गिरने से दब कर मर जाता है 

10. मदारी