यह फ़िल्म बहुचर्चित आरुषि हत्याकांड से संबधित थी. कहानी टंडन परिवार की है, जिसमें टंडन दंपत्ति पर अपनी बेटी श्रुति टंडन के मर्डर का आरोप होता है
इरफ़ान की फ़िल्मों में व्यक्तिगत तौर पर मुझे 'पान सिंह तोमर' सबसे ज्यादा पंसद हैं. इस फ़िल्म के लिए इरफ़ान राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से सम्मानित किए गए थे
मदारी एक आम इंसान की कहानी है, जिसका बेटा एक पुल गिरने से दब कर मर जाता है