सलमान खान की सुपर-डुपर हिट फ्रेंचाइजी की लेटेस्ट फ्रेंचाइजी ‘टाइगर 3’ आज रिलीज हो गई है

टाइगर 3 में सलमान खान एक बार फिर जबरदस्‍त एक्‍शन मोड में नजर आ रहे है

फिल्म में मेन विलेन के रूप में इमरान हाशमी भी काफी दमदार नजर आये है   

फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है 

फैंस ट्विटर पर इसे पैसा वसूल और भाईजान की तरफ से बेस्ट दिवाली गिफ्ट भी बता रहे हैं 

टाइगर 3 की कहानी सलमान खान और कैटरीना कैफ की है. यानी जोया और टाइगर की 

टाइगर एक मिशन से लौटकर घर आता है और यह मिशन टाइमपास है 

इस मिशन से लौटकर टाइगर आता है और उसकी जिंदगी में तूफान आ जाता है 

टाइगर 3 में सलमान खान ने ठीक-ठाक किया है कई सीन में खूब जमें भी हैं. लेकिन एक्टिंग में भाईजान ने ज्यादा मेहनत नहीं की है