एक ऑस्ट्रेलियाई मछुआरे को समुद्र में एक अजीब सी शार्क मिली है 

उभरे हुए दांतो और बड़ी बड़ी ऑखो वाली इस शार्क को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है  

सिडनी के मधुआरे को ये शार्क समुद्र के गहरे पानी में दिखाई दी थी 

उसने इस शार्क का फोटो फेबसुक पर भी अपलोड किया 

ये शार्क दिखने में काफी अजीब सी लग रही है

इसको देखकर ऐसा लगता है कि जैसे ये नकली शार्क हो 

यह एक खुरदरी त्वचा वाली शार्क है, जिसे प्रयास कुत्ते शार्क (dog shark) की प्रजाति के रूप में भी जाना जाता है

ये शार्क 600 मीटर से अधिक गहराई में पाई जाती है