जिसके तहत गौतम घर के पूरे राशन के बदले घर के कैप्टन बन सकते थे
गौतम के इस फैसले से सभी घरवाले परेशान होते हैं और उन्हें तरह-तरह की बातें कहते हैं
घरवालों के रिएक्शन को देखते हुए बाद में गौतम ने अपना फैसला वापस लेने का सोचा
गौतम के इस फैसले पर उनकी गर्लफ्रेन्ड सौन्दर्या तक आपत्ति जताती है
बिग बॉस उनकी इस बात को मानने से साफ इन्कार कर देते
उसके बाद बिगबॉस के कहने पर घर का सारा राशन स्टोर रूम में रख दिया जाता है
अब घर वालो को पूरे एक हफ्ते बिना राशन के बिगबॉस के घर में रहना पडेगा