जून का महीना फिल्‍म लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है  

Pic Cre- social media 

इस महीने कुछ ऐसी फिल्‍मे रिलीज हो रही है जिसका इन्‍तेजार पिछले कई सालो से किया जा रहा था 

Pic Cre- social media 

अब हम आपको जून में रिलीज होने वाली कुछ खास फिल्‍मो के बारे में बताने वाले है  

Pic Cre- social media 

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को थियेटर्स में धमाका करने की तैयारी में हैं। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। 

Pic Cre- social media 

आदिपुरुष

टाइगर ज़िंदा है के अली अब्बास ज़फ़र द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर में शाहिद एक रात के दौरान एक होटल में ठगों से लड़ते हुए दिखाई देंगे 

Pic Cre- social media 

ब्लडी डैडी

ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्‍म है। इस फिल्‍म भूल भुलैया के बाद एक बार र्कातिक आर्यन और कियारा आडवाणी एक साथ नजर आने वाले है। अगर आपको कॉमेडी फिल्‍मो को देखने का शौक है तो आप इस फिल्‍म को देख सकते है।  

Pic Cre- social media 

सत्यप्रेम की कथा

गदर: एक प्रेम कथा' को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्म 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Pic Cre- social media 

गदर

फिल्म जरा हटके जरा बचके में विक्की कौशल और सारा अली खान ने पहली बार साथ काम किया है।  

Pic Cre- social media 

जरा हटके जरा बचके

अजय देवगन की खेल पर आधारित फिल्म मैदान भी इसी महीने 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 

Pic Cre- social media 

मैदान