देश के नामी यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है 

एल्विश यादव के ऊपर आरोप है कि वो नोएडा में रेव पार्टीज करवाता है

इसमे बताया गया है कि जहरीले सापो का नशा भी करवाया जाता था 

इसके अलावा इन पार्टीज में विदेशी लडकियां भी बुलाई जाती थी 

पुलिस को मौके पर कुछ सांप भी मिले है जिनका इस्‍तेमाल इस रेव पार्टीज में किया जाने वाले था 

फिलहाल एल्विश यादव फरार है पुलिस इस मामले की गंभीर जांच कर रही है 

पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनके कब्जे से 9 जहरीले सांप बरामद हुए हैं

इस मामले में एल्विश यादव समेत  6 नामजद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है 

अब पुलिस एल्विश यादव को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है 

ये नोएडा के थाना सेक्टर 49 का मामला है