दरअसल चीन पृथ्वी की आंतरिक परत में 10 हजार मीटर यानि कि 32, 808 फीट गहरा छेद कर रहा है
चीन ये काम शिनजियांग प्रांत में कर रहा है
मंगलवार से चीन के वैज्ञानिको ने पृथ्वी के अन्दर छेद करना शुरू भी कर दिया है
चीन इस छेद की मदद से पृथ्वी की सतह की ऊपर और नीचे की सीमाओ की खोज करने का प्रयास कर रहा है
मौजूदा समय में पृथ्वी में मानव निर्मित सबसे गहरा छेद रूसी गोला सुपरडीप बोरहोल है
चीनी राष्ट्रपति ने कहा था कि इस तरह के प्रोजेक्ट खनिज और ऊर्जा संसाधनों को खोजने में मदद कर सकते हैं.
इसके अलावा भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट जैसी पर्यावरणीय आपदाओं के जोखिमों का आकलन करने में भी मददगार साबित हो सकते हैं.