'बिग बॉस 16' को शुरू हुए चार हफ्ते बीत चुके हैं और अब धीरे-धीर घरवालों के चेहरे के नकाब हटने लगे हैं
हाल ही के एपिसोड में शालीन भनोट बिग बॉस से चिकन की डिमांड करते देखे गए थे
इस बात पर बिग बॉस ने उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाकर खूब खरी-खोटी सुनाई थी
अभी हाल ही में बिगबॉस का प्रोमो आया है जिसे अब्दु शालीन की प्रोटीन वाली बात का मजाक बना रहे है