बिग बॉस 16 में शिव ठाकरे को काफी पसन्‍द किया जा रहा है 

शिव ठाकरे बिग बॉस के घर के अन्‍दर अच्‍छा परफार्म करते हुए दिखाई दे रहे है 

शिव ठाकरे के फैन्‍स के लिए बिग बॉस के घर के अन्‍दर से काफी अच्‍छी खबर आ रही है

शिव ठाकरे अब बिग बॉस के घर के नये कैप्‍टन बन गये है 

शिव ठाकरे इससे पहले भी बिग बॉस के कैप्‍टन बन चुके है 

दरअसल बिग बॉस का कैप्‍टन बनने के लिए शिव, निमरित और अब्‍दु को एक टास्‍क दिया गया था 

शिव ठाकरे को घर का कैप्‍टन बनने के लिए एक कटौरी नमक खाने को कहा गया था 

लेकिन टास्‍क का संचालन कर रहे साजिद खान ने शिव को टास्‍क के लिए नमक खाने से मना कर दिया 

जिसके बाद शिव को 3 लीटर पानी पीना था 

ये टास्‍क अब्‍दु और शिव के बीच ड्रा रहा 

जिसके बाद सौंदर्या शर्मा, टीना दत्‍ता और शालीन भनोट को इन दोनो में से किसी एक को घर का कैप्‍टन चुनना था 

इन तीनो ने आपसी सहमति से शिव को घर का नया कैप्‍टन चुन लियां