राज बब्बर कपिल शर्मा के शो में अपने बच्चो जूही बब्बर, प्रतीक बब्बर और आर्य बब्बर के साथ आये थे
इस शो के दौरान कपिल शर्मा ने राज बब्बर से उनकी जिन्दगी से जुडे कई सवाल किये
कपिल शर्मा ने राज बब्बर से उनकी राजनीति को लेकर भी सवाल किये
उन्होने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि राजनीति में आने के बाद प्रोड्यूसर जो पैसे उन्हे देते थे। वो भी उन्होने देने बन्द कर दिये
आपको पता दे कि राज बब्बर ने अभी हाल ही में ओटीटी पर अपना डेब्यू किया है
आपको पता दे कि राज बब्बर कॉग्रेस पार्टी के एक्टिव सदस्य है