रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी आजकल काफी चर्चाओ में है

अभी हाल ही में रणबीर और आलिया ने एक दूसरे के पर्सनल लाइफ से जुड़े राज पर खुलासा किया है

रणबीर ने आलिया की एक बहुत ही अजीबोगरीब आदत के बारे में बताया है  

रणबीर ने बताया कि उनकी पत्नी आलिया सोते समय तिरछी हो जाती हैं 

जिसकी वजह से उन्हें बेड का एक कोना ही मिल पाता है 

रणबीर ने बताया कि नींद में उनका सिर कहीं और पैर कहीं और होता है 

अलिया भी अपने पति रणबीर कपूर को लेकर कई मजेदार खुलासे कर चुकी है 

रणबीर की चुप रहने की आदत उन्हें अच्छी नहीं लगती  

रणबीर और आलिया फिल्‍म ब्रह्मास्त्र मे एक साथ दिखाई दिये है 

इस फिल्‍म में इन दोनो के काम को काफी पसन्‍द भी किया गया है