फराह खान अपने भाई साजिद खान के लिए बिग बॉस के घर में आई है
बिग बॉस के घर के अन्दर आते ही फराह अपने भाई साजिद को देखकर फूट फूट कर रोने लगती है
साजिद खान से मिलने पर फराह कहती है कि उनकी मां को उनपर बहुत गर्व है
साजिद खान से मिलने के अलावा फराह खान बिग बॉस के अन्दर मौजूद एमसी स्टेन, शिव और अब्दु से भी मिलती है
बिग बॉस के अन्दर जाकर फराह खान ने सभी घरवालो के साथ जमकर मस्ती की
फराह खान ने प्रियंका चौधरी को बिग बॉस के घर की दीपिका पादुकोण बताया