बिग बॉस के घर में जिस एक इन्‍सान की सबसे ज्‍यादा चर्चा हो रही है उनका नाम है अब्‍दु रोजिक 

Pic Cre- social media 

अब्‍दु रोजिक सिर्फ 19 साल के है लेकिन उन्‍होने पूरे देश का दिल जीत लिया है 

Pic Cre- social media 

कुछ लोग तो बिग बॉस सिर्फ अब्‍दु के लिए ही देख रहे है 

Pic Cre- social media 

लेकिन इस वीकेंड लगता है कि अब्‍दु शो से बाहर हो जायेगे 

Pic Cre- social media 

जी हां आपने बिल्‍कुल ठीक सुना। बिग बॉस में अब्‍दु रोजिक का सफर अब खत्‍म हो सकता है 

Pic Cre- social media 

दरअसल अभी हाल ही में बिगबॉस का प्रोमो आया है 

Pic Cre- social media 

इस प्रोमो में सलमान खान अब्‍दु रोजिक को शो से बाहर आने के लिए कह रहे है 

Pic Cre- social media 

प्रोमो में सलमान घरवालों पर भड़कते हुए कहते हैं कि  'आप अब्दू को नॉमिनेट करते हो ये कहकर की स्ट्रॉन्ग है। नतीजा देखना है आपको? 

Pic Cre- social media 

अब्दू छोड़कर जा रहा है घर। सलमान ने अब्दू को तुरंत घर से बाहर आने का आदेश भी दे दिया है 

Pic Cre- social media 

अब्दू रोजिक के घर से बाहर होने की बात पर निम्रत कौर अहलूवालिया रोने लगती हैं।  

Pic Cre- social media 

इसी हफ्ते घरवालो ने अब्‍दु रोजिक को नॉमिनेट किया था 

Pic Cre- social media 

अब अब्दू घर से बेघर होते हैं या नहीं ये तो आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा।  

Pic Cre- social media