जी हां आपने बिल्कुल ठीक सुना। बिग बॉस में अब्दु रोजिक का सफर अब खत्म हो सकता है
इस प्रोमो में सलमान खान अब्दु रोजिक को शो से बाहर आने के लिए कह रहे है
प्रोमो में सलमान घरवालों पर भड़कते हुए कहते हैं कि 'आप अब्दू को नॉमिनेट करते हो ये कहकर की स्ट्रॉन्ग है। नतीजा देखना है आपको?
अब्दू छोड़कर जा रहा है घर। सलमान ने अब्दू को तुरंत घर से बाहर आने का आदेश भी दे दिया है
अब्दू रोजिक के घर से बाहर होने की बात पर निम्रत कौर अहलूवालिया रोने लगती हैं।