बहुत कम लोगो को ही पता है कि इस मूवी का पहला Title Dragon रखा गया था 

इस फिल्म को बनाने की शुरुआत 2011 में की गई थी अगस्त 2016 में इसकी रिलीज डेट फिक्स हुई जो कि रिलीज नहीं हुई 

फिर दिसंबर 2016, 2019, 2020 और फाइनली इसे 9 सितंबर 2022 को रिलीज की जाएगी 

इस मूवी का बजट 410 करोड़ बताया गया है

इस मूवी के लिए Mouni Roy ने 3 करोड़, अमिताभ बच्चन ने 10 करोड़, नागार्जुन ने 11 करोड़, आलिया भट्ट ने 12 करोड़ और रणबीर कपूर ने 25 करोड़ रुपए लिए है 

रिपोर्ट के अनुसार, यह मूवी 3 पार्ट में आएगी और पूरे 8 साल लगेंगे तीनों पार्ट को पूरा करने में 

इस मूवी में विजुअल इफेक्ट भर भर कर इस्तेमाल हुए है 

इस मूवी से एक cinematic universe की शुरुआत भी होने वाली है। जिसमे ऐसे ही अलग अलग अस्त्र के बारे में बताया जायेगा 

फिल्म में नागार्जुन के पास नन्दी अस्त्र, अमिताभ बच्चन के पास प्रभास्त्र और रणबीर कपूर के पास अग्निस्त्र है 

इस फिल्म में शाहरुख खान का भी एक कैमियो रोल होगा और शायद वो ही वानर अस्त्र हो