सलमान खान बहुत जल्‍द अपनी नई फिल्‍म टाइगर 3 के साथ बड़े परदे पर दिखाई देने वाले है 

इस फिल्‍म में सलमान खान एक ऐसी एक्‍ट्रेस के साथ दिखाई देने वाले है जिसके साथ वो 32 साल पहले दिखाई दिये थे 

हम जिस एक्‍ट्रेस की बात कर रहे है उसका नाम रेवती है  

सलमान और रेवती 1991 में आई फिल्‍म लव में एक साथ दिखाई दिये थे 

अब दोनो 32 साल बाद एक बार फिर साथ में दिखाई देने वाले है 

दरअसल वीकेंड के वार में रेवती और काजोल अपनी फिल्‍म वेंकी के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के सेट पर आये थे 

सलमान खान ने बिग बॉस 16 वीकेंड का वार के सेट पर काजोल और रेवती का जोरदार वेलकम किया 

इस दौरान उन्‍होने खुलासा किया कि वो जल्द ही टाइगर 3 के लिए एक बार रेवती के साथ रुपहले पर्दे पर नज़र आएंगे। 

इस खुलासे के बाद  सलमान के फैंस ने ज़ोरदार रिएक्शन दिया है