राखी और अमिताभ 

फिल्म शक्ति में मां के किरदार के लिए मशहूर रहीं राखी ने 35 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका निभाई थी। इस दौरान अमिताभ 40 साल के थे। 

सुनील दत्त और नरगिस दत्त

नरगिस दत्त ने फिल्म मदर इंडिया में मां की प्रतिष्ठित भूमिका निभाई थी। फिल्म के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां भी आ गई थीं।

रोहिणी  और अमिताभ बच्चन 

अग्निपथ में, अभिनेत्री रोहिणी ने बिग बी की मां की भूमिका निभाई, जबकि वह उम्र में बॉलीवुड के महानायक से छोटी थीं।

सुप्रिया और ऋतिक रोशन 

फिल्म यादें में सुप्रिया ने ऋतिक की मां का किरदार निभाया था जबकि वो ऋतिक से एक साल छोटी हैं 

शेफाली और अक्षय कुमार

शेफाली शाह ने वक्‍त में अक्षय कुमार की मां की भूमिका निभाई थी जबकि वो अक्षय से 5 साल छोटी है  

श्रीदेवी और रजनीकांत

दिवंगत श्रीदेवी ने  तमिल फिल्म मूंदरू मुदिचु में रजनीकांत की सौतेली मां का किरदार निभाया था। 

वहीदा और अमिताभ बच्‍चन 

फिल्‍म त्रिशूल में वहीदा रहमान अमिताभ बच्‍चन की मां बनी थी जबकि वो उस वक्‍त अमिताभ से काफी छोटी थी 

मोना सिंह और आमिर खान 

फिल्‍म लाल सिंह चढ्ढा में मोना सिंह ने लाल सिंह चढ्ढा का किरदार निभाया है जबकि वो आमिर खान से काफी छोटी है 

Pls share 

Arrow