एलन मस्‍क ने ट्वीटर के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल समेत तीन टॉप एग्जीक्यूटिव्स की छुट्टी कर दी है

Pic Cre- social media 

इसकी वजह यह थी कि मस्क और अग्रवाल के बीच शुरुआत से ही तनातनी चल रही थी 

Pic Cre- social media 

मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए अप्रैल में 44 अरब डॉलर की पेशकश की थी लेकिन इसके बाद वह इस डील से पीछे हट गए 

Pic Cre- social media 

उनका आरोप था कि कंपनी फर्जी अकाउंट्स के बारे में सही जानकारी नहीं दे रही है 

Pic Cre- social media 

उन्होंने अग्रवाल समेत टॉप एग्जीक्यूटिव्स पर उन्हें और कंपनी के अधिकारियों को गुमराह करने का आरोप लगाया था 

Pic Cre- social media 

अब जब मस्क ने ट्विटर को खरीदने की डील पूरी कर दी है

Pic Cre- social media 

तो उन्‍होने सबसे पहले ट्वीटर के सीईओ पराग अग्रवार को ही फायर कर दिया 

Pic Cre- social media 

अग्रवाल 2011 से ही ट्विटर में काम कर रहे थे और 2017 से कंपनी के सीटीओ के पद पर नियुक्त थे 

Pic Cre- social media 

लेकिन अब एलन मस्‍क ने ट्वीटर से पूरी तरह से निकाल दिया है 

Pic Cre- social media