कन्याकुमारी से श्रीनगर की 3,570 किलोमीटर लंबी यात्रा की औपचारिक शुरुआत रैली में हो गई है 

राहुल गांधी और कई अन्य कांग्रेस नेता 8 सितंबर को सुबह 7 बजे ‘पदयात्रा’ की शुरुआत करेंगे 

पदयात्रा 11 सितंबर को केरल पहुंचेगी और अगले 18 दिनों तक राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी 

यात्रा कर्नाटक में 21 दिनों तक रहेगी और उसके बाद उत्तर की तरफ अन्य राज्यों में जाएगी 

इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनता भी जुड़ेगी 

कई जगहों पर आम जनसभा और चौपाल लगाई जाएगी 

इस यात्रा के लिए कांग्रेस ने कई स्लोगन भी तैयार किए हैं 

राहुल गांधी इस यात्रा को साधारण तरीके से पूरी करेंगे. वो किसी पांच सितारा होटल में नहीं रुकेंगे 

राहुल गांधी एक कंटेनर में अगले  150 दिनों तक रहने वाले हैं.  इसी कंटेनर  में उनके लिए बेड,  वॉशरूम की व्यवस्था की गई है 

रात में आराम करने के लिए कंटेनर को गांव की शक्ल में हर रोज एक नई जगह पर खड़ा किया जायेगा