Big Boss 16 के घर में हर दिन कुछ नया ड्रामा होता रहता है  

Pic Cre- social media 

बिग बॉस में रहले वाले सदस्‍य हमेशा किसी ना किसी बात पर लड़ते हुए दिखाई देते है 

Pic Cre- social media 

इस घर में रहने वाला हर सदस्‍य खुद को सेफ करने के लिए कुछ ना कुछ अलग करता है 

Pic Cre- social media 

खुद को नॉमिनेशन से बचाने के लिए इस घर के लोगो ने एक बार फिर एक नया गेम खेला है 

Pic Cre- social media 

दरअसल इस हफ्ते बिग बॉस ने घर वालो को खुद को नॉमिनेशन से बचाने के लिए एक नया गेम दिया था

Pic Cre- social media 

इस गेम में बिग बॉस ने गार्डन ऐरिया में एक सदस्‍य को भूखा भेडिया और 5 सदस्‍यो को भेड़ बनाया गया इन पांचों भेड़ पर सभी असुरक्षित सदस्यों का नाम लिखा हुआ हैं. 

Pic Cre- social media 

वहीं सुरक्षित सदस्यों को इन पांचों भेड़ का ख्याल रखना है. 

Pic Cre- social media 

इस टास्क में खूब बवाल हुआ. जहां प्रियंका चाहर ने चलाकी के साथ खेलते हुए खुद को और अंकित को नॉमिनेशन से बचा लिया. 

Pic Cre- social media 

इस हफ्तें टीना दत्ता, शालीन भनोट, गौतम विज और सौंदर्या शर्मा पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है. 

Pic Cre- social media 

इस दौरान सौंदर्या ने सबसे पहले जाते ही टीना को नॉमिनेट किया, तो वही शालीन ने जाते ही गौतम को इस नॉमिनेशन टास्क में अपना निशाना बनाया.

Pic Cre- social media