कलर्स टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में इन दिनो एक लव ट्रायंगल की काफी चर्चा हो रही है 

Pic Cre- social media 

अगर आप बिग बॉस को फालो कर रहे है तो आपको इस लव ट्रायंगल के बारे में जरूर पता होगा 

Pic Cre- social media 

हम ईशा मलावीय, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के लव ट्रायंगल के बारे में बात कर रहे है 

Pic Cre- social media 

दरअसल अभिषेक ईशा का एक्‍स बॉयफ्रेंड है तो वही समर्थ उनका करंट बॉयफ्रेंड है 

Pic Cre- social media 

Pic Cre- social media 

इन तीनो के एक साथ घर में होने में होने की वजह से बिग बॉस काफी दिलचस्‍ब हो गया है 

इस लव ट्रायंगल को लेकर बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव ने भी कुछ कहा है 

Pic Cre- social media 

एल्विश यादव ने इस लव ट्रायंगल को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि अब दर्शको का एक्‍साइटमेंट चरम पर है 

Pic Cre- social media 

दरअसल एल्विश यादव ने एक वीडियो शेयर किया है जिसको उन्‍होने इस लव ट्रायंगल को लेकर जमकर चुटकी ली है 

Pic Cre- social media 

एल्विश इस वीडियो में हसते हुए कहते हुए दिखाई दे रहे है कि ईशा को अपना प्‍यार मिल गया है

Pic Cre- social media 

फिर वो एक फिल्‍टर का इस्‍तेमाल करते हुए कहते है कि मुझे कहा जलन हो रही है ईशा किसी के साथ घूमे मुझे क्‍या 

Pic Cre- social media