बिग बॉस ने कुछ दिन पहले उनके खराब बिहेवियर के चलते उन्हे शो से बाहर कर कर दिया था
लेकिन अब वो बिग बॉस के घर में दोबारा वापस आ गई है
अर्चना गौतम ने बिग बॉस के घर में आते ही एक बार फिर हंगामा मचाना शुरू कर दिया है
इस प्रोमो में अर्चना प्रिंयका चाहर के साथ चीनी को लेकर लड़ाई लड़ती हुई दिखाई दे रही है
वीडियो में देखा जा सकता है कि किचन एरिया में प्रियंका, अर्चना से चीनी मांगती हैं।
इस पर अर्चना यह कहते हुए चीनी देने से इंकार कर देती हैं कि यह उनकी पर्सनल चीनी है
इस पर प्रियंका कहती हैं कि 'चीनी तो सबकी कॉमन है', लेकिन अर्चना बोलती हैं कि उनकी चीनी कॉमन नहीं है। वह कहती हैं, 'तुम टीना की चीनी लो ना, उसकी कॉमन है।'