इस वीकेंड में वार कौन सदस्य हो सकता है घर से बाहर, आइये जानते है
पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी बिग बॉस ने घरवालों को नॉमिनेट करने के लिए एक स्पेशल टास्क दिया था
इस टास्क में घरवालों को एक दूसरे की पीठ में खंजर मारने थे
इस दौरान सबसे ज्यादा घरवालों ने अर्चना, सुंबुल तौकीर और सौंदर्या का नाम लिया और वो तीनों नॉमिनेट हुए
घरवालों के नॉमिनेशन टास्क के बाद हर जिंदगी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोल डालकर लोगों से राय मांगी
इस पोल में 53 परसेंट लोगों को मानना था कि सुंबल घर से बाहर हो सकती हैं
इस पोल के सामने आने के बाद से सुम्बुल का बिग बॉस के घर के बेघर होना लगभग तय माना जा रहा है