तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी  आज अपना 67वां  जन्मदिन मना रहे हैं.

चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955 को आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव मोगलतुरु में हुआ था. 

इनका असली नाम कोनिदेला शिव शंकर वर प्रसाद है

चिरंजीवी को कम उम्र से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी

चिरंजीवी ने मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिग का कोर्स किया है

चिरंजीवी ने अपने 43 साल के करियर में 150 से भी ज्यादा फिल्में की हैं

चिरंजीवी ने तेलुगु फिल्मों के साथ-साथ तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्में भी की हैं

चिरंजीवी को फिल्मों के अलावा कारों और बाइक को काफी शौक है

चिरंजीवी के पास लोकप्रिय Mercedes-AMG G63 SUV भी है. रेंज रोवर, रेंज रोवर वोग एसयूवी, समेत उनके कलेक्शन में कई गाड़ियां हैं.

सोशल मीडिया पर भी बेहद फेमस है चिरंजीवी

चिरंजीवी के इंस्टाग्राम  पर 1.8 मिलियन  से ज्यादा फॉलोअर्स हैं

चिरंजीवी के बर्थडे से ठीक एक दिन पहले ‘गॉडफादर’ का टीजर भी रिलीज किया गया

इस टीजर को 24 घंटों 22 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.