आपके रोगटे खड़े कर देगा सनी दयोल की फिल्‍म चुप का ये ट्रेलर 

आर बाल्की की आने वाली फिल्म 'चुप:रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है

फिल्म में आपको सस्पेंस, थ्रिल और ट्विस्ट का भरपूर मसाला देखने को मिलेगा 

फिल्म में सनी देओल के अलावा दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी भी नजर आएंगी 

ट्रेलर में सनी देओल का एंग्री यंग मैन का लुक देखने को मिल रहा है 

ये फिल्म एक ऐसे आर्टिस्ट की है जो खतरनाक सीरियल किलर बन जाता है जो कि सिर्फ फिल्म क्रिटिक्स को टारगेट करता है 

इस फिल्‍म में सनी दयोल काफी यंग दिखाई दे रहे है

3 सितंबर को सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज होने जा रही है