दुर्गाष्‍टमी इस साल 3 अक्‍टूबर को मनाई जा रही है

ये दिन मां दुर्गा और उनके नौ अवतारो को समर्पित है

इस दिन दुर्गा के भक्‍त बुराई पर अच्‍छाई की विजय का उत्‍सव मनाते हुए देवी और उनके नौ अवतारो की पूजा करते है

अष्‍टमी के दिन दुर्गा के भक्‍त अपने घरो में मां महागौरी की पूजा भी कराते है

महा अष्टमी, भैंस राक्षस महिषासुर पर मां दुर्गा की जीत जश्‍न में मनाई जाती है 

महत्व

लोग इस दिन माँ महागौरी की पूजा करते हैं

महत्व

लोग इस दिन माँ महागौरी की पूजा करते हैं

पूजा विधि

इस दिन भक्‍त हलवा और काले चने का विशेष रूप से तैयार प्रसाद चढ़ाते हैं

पूजा विधि

अष्टमी तिथि 2 अक्टूबर को शाम 06:47 बजे शुरू होगी और 3 अक्टूबर को शाम 04:37 बजे समाप्त होगी

समय

माँ दुर्गा की नौ शक्तियों का आह्वान करने के लिए नौ छोटे बर्तन स्थापित करें 

सामग्री

महा अष्टमी या नवरात्रि के आठवें दिन दिन का रंग  हरा होता है

रंग

1) Om देवी महागौर्यै नमः 2)श्वेते वृषेशमरुधा श्वेतांबरधारा शुचिहो महागौरी शुभम ददियानमहादेव प्रमोददा

मंत्र