दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इन्‍सान बने  गौतम अडानी 

गौतम अडानी फ्रास के बर्नार्ड अरनॉल्‍ट को पीछे छोड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन गये है 

यह पहली बार है जब कोई एशियाई ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के शीर्ष तीन में शामिल हुआ है 

अब रैंकिंग में केवल अमेरिका के एलन मस्क और जेफ बेजोस से पीछे हैं अडानी 

गौतम अडानी की सम्‍पत्ति  113 बिलियन डॉलर हो गई, जो माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के सह-संस्थापक को 230 मिलियन डॉलर से अधिक है

इस साल उनकी नेटवर्थ में 60.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है

अडानी ने अकेले 2022 में अपनी संपत्ति में 60.9 अरब डॉलर जोड़े हैं, जो किसी और की तुलना में पांच गुना ज्यादा है

हाल के वर्षों में अडानी ने अपने कारोबार को काफी फैलाया है

अडानी ग्रुप मार्केट कैप  के हिसाब से देश का दूसरा सबसे बड़ा ग्रुप बन गया है

यह ग्रुप देश का सबसे बड़ा प्राइवेट  सेक्टर पोर्ट और एयरपोर्ट ऑपरेटर है