Google दे रहा 25 लाख रुपये जीतने का मौका 

Google ने  अभी हाल ही में  एक नया बग बाउंटी प्रोग्राम लॉन्च किया है

इस प्रोग्राम के जरिये गूगल कमजोरियां खोजने वालों को 31,337 का पुरूस्‍कार देगा

गूगल दुनिया में ओपन सोर्स के सबसे बड़े योगदानकर्ताओं और उपयोगकर्ताओं में से एक है

Google के बग बाउंटी प्रोग्राम के नियम के तहत इनाम की राशि बग की गंभीरता पर निर्भर करती है

इसके अलावा बग के बारे में गूगल से पहले थर्ड पार्टी प्रोजेक्ट के इंचार्ज को जानकारी देनी होगी 

यह भी साबित करना होगा कि इस बग के कारण गूगल का प्रोजेक्ट प्रभावित हो सकता है।

कहने का मतलब यह है कि जितना बड़ा बग होगा, इनाम की राशि भी उतनी ही बड़ी होगी

Google खुद भी बग की जांच करता है लेकिन सभी ओपन सोर्स कोड की जांच करना असंभव है

पिछले साल, गूगल ने ओपन सोर्स सप्लाई चेन को लक्षित करने वाले हमलों में साल-दर-साल 650 प्रतिशत की वृद्धि देखी