'देवों के देव महादेव' टेलीविजन के सबसे पॉपुलर मायथोलॉजिकल शो में से एक था
इसमें नजर आने वाले सभी एक्टर ने अपनी उम्दा एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था
खास कर देवी पार्वती को रोल में नजर आईं एक्ट्रेस सोनारिका इस शो से लोकप्रिय हो गई थी
उनकी सौम्यता और खूबसूरती लोगों को बेहद पसंद आई थी
सोनारिका रोल में पूरी तरह उतर गई थीं और लगता था जैसे असल में वह माता पार्वती हैं
देवी पार्वती के लुक से अलग सोनारिका रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं
वह इन दिनों वेब शो हिंदुत्व को लेकर चर्चा में हैं. वह शो में एनआराई के रोल में हैं.
सोनारिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
उनका ग्लैमरस अंदाज देखकर यकीन नहीं होता कि यह वही टीवी की देवी पार्वती हैं
उनके ग्लैमरस फोटोज को देख कर कई फैंस ने उन्हें ट्रोल भी किया
देवी पार्वती के रोल में देख चुके फैंस को उनका ग्लैमरस अंदाज नहीं भाया