INS vikrant की ये 10 खूबिया आपको जरूर जाननी चाहिए

इस जहाज में ढाई हजार किलोमीटर लम्‍बी एक इलेक्ट्रिक केबिल लगी हुई है   

ये जहाज एक बार में तकरीबन 7500 नॉटिकल मील यानि कि तकरीबन 14 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है 

इस जहाज के 14 फ्लोर पर तकरीबन 2300 कपार्टमेंट है जिसपर एक बार में तकरीबन 1700 सैनिक आसानी से तैनात किये जा सकते है

स जहाज के किचन में एक दिन में तकरीबन 4800 लोगो का खाना बनाया जा सकता है। जहाज के किचन में एक दिन में तकरीबन 10 हजार चपातिया सेकने की व्‍यवस्‍था है। 

इस जहाज के अंदर सैनिको के लिए एक छोटा सा अस्‍पताल भी बनाया गया है। इस अस्‍पताल में 16 बेड है 

आईएनएस विक्रांत पर एक समय में तकरीबन  1,600 चालक दल के सदस्य और 30 विमान बोर्ड कर सकते हैं.

आईएनएस विक्रांत तमाम आधुनिक सुविधाओ से लेस करके बनाया गया है इसलिए इसे बनाने में तकरीबन1 दशक का समय लग गया

ये देश का दूसरा ऐसा जहाज है  जिसे रूसी प्‍लेटफार्म  पर बनाया गया है

आईएनएस विक्रांत इतना ज्‍यादा विशाल है कि आप इसके समुद्र में में एक चलता फिरता श‍हर भी कह सकते है