आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार को बारिश के कारण नहीं हो सका 

Pic Cre- social media 

रविवार को लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका 

Pic Cre- social media 

अब यह रिजर्व डे यानि कि आज 7:30 बजे से ही खेला जाएगा 

Pic Cre- social media 

IPL के फाइनल मैच के बीच अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो एक्वा वेदर के मुताबिक आज शाम 5 बजे के आसपास बिजली गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है। 

Pic Cre- social media 

Pic Cre- social media 

बीबीसी वेदर के मुताबिक, शाम करीब 6 बजे से रात साढ़े नौ बजे तक हल्की बारिश होने की संभावना है 

इस तरह देखें तो आज भी मैच कुछ समय के लिए बाधित रह सकता है 

Pic Cre- social media 

गुजरात लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंची है, टीम पिछले साल ही चैंपियन भी बनी थी 

Pic Cre- social media 

रात 9:35 बजे तक भी अगर मैच शुरू हुआ तो पूरे 20 ओवर का खेल होगा 

Pic Cre- social media 

अगर बारिश के कारण आज भी मैच रद्द हुआ तो लीग में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा 

Pic Cre- social media 

गुजरात टाइटंस IPL लीग समाप्त होने के बाद टॉप पर थी। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरे स्थान पर थी 

Pic Cre- social media