करवा चौथ का व्रत आज रखा जा रहा है 

Pic Cre- social media 

करवा चौथ के व्रत में इस कथा का पाठ करना जरूरी होता है.

Pic Cre- social media 

करवा चौथ की पौराणिक कथा के अनुसार, किसी स्थान पर एक साहूकार रहता था जिसके 7 लड़के और एक लड़की थी 

Pic Cre- social media 

कहते हैं कि सेठानी सहित उसकी सभी बहुओं ने करवा चौथ का व्रत रखा 

Pic Cre- social media 

रात में जब साहूकार के बेटे भोजन करने लगे तो उन्होंने अपनी छोटी बहन से भोजन के लिए कहा 

Pic Cre- social media 

इस पर उसकी बहन ने बताया कि उसने भी करवा चौथ का व्रत रखा है और व्रत चंद्र दर्शन के बाद ही भोजन ग्रहण कर सकती है 

Pic Cre- social media 

उस कन्या की छोटे भाई को बहन की हालत देखी ना गई. जिसके बाद उसने एक पेड़ पर दीपक जलाकर चलनी की ओट में रख देता है 

Pic Cre- social media 

उस दीपक को देखकर ऐसा मालूम होता है कि करवा चौथ का चांद निकल गया है. 

Pic Cre- social media 

जिसे देखकर बहन ने अपनी भाभी से कहा कि करवा चौथ का चांद निकल आया है और वे चांद को देखकर व्रत का पारण कर लें 

Pic Cre- social media 

लेकिन उसकी भाभियों ने व्रत नहीं खोला. बहन को अपने भाई की चालाकी समझ में ना आई और वह उस दीपक को चांद समझकर व्रत खोल लेती है 

Pic Cre- social media 

व्रत खोलते समय जैसी ही व्रत भोजन का पहला टुकड़ा ग्रहण करती है उसे छींक आ जाती है 

Pic Cre- social media 

इस क्रम में जब भोजन का दूसरा टुकड़ा उठाती है तो उसमें बाल निकल आता है 

Pic Cre- social media 

वहीं जब वह तीसरा टुकड़ा मुंह में डालती है तो उससे पति के मृत्यु की खबर उसे प्राप्त होती है. जिसके बाद वह बहुत दुखी होती है.

Pic Cre- social media 

जिसके बाद उसकी भाभी सच्चाई बताती है कि उसका भाई दीपक को चांद बनाकर चांद निकलने से पहले की व्रत का पारण करवा दिया.  

Pic Cre- social media