सुहागरात को लेकर करण जोहर के शो पर कैटरीना कैफ ने किया बड़ा खुलासा

कॉफ़ी विद करण का एक प्रोमो वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें कैटरीना सुहागरात पर बात करती हुई नजर आयीं 

कॉफ़ी विद करण के दसवें एपिसोड में सुपरस्टार कैटरीना कैफ अपने को-स्टार्स ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ काउच पर पहुंचीं

कैटरीना कैफ ने इस शो के दौरान सुहागरात को लेकर खुलकर बात की 

कैटरीना ने कहा, "हमेशा सुहागरात होना जरूरी नहीं है. यह एक सुहाग दिन भी हो सकता है 

सुहागरात के हाइप की वजह से संघर्ष कर रहे जोड़ों के लिए कैटरीना कैफ का तर्क लॉजिक से भरा है

कृति सेनन ने अपने कैरियर की शुरूआत टाइगर श्राफ के साथ हीरोपन्‍ती से की थी 

हाल ही में आलिया भट्ट ने  भ सुहागरात के कॉन्सेप्ट को एक मिथक के रूप में खारिज कर दिया था