कुनाल कामरा ने वीएचपी को खुला चैंलेज दे दिया है
गुरूग्राम में 17 सिंतबर को कुनाल कामरा के शो होने वाले थे
जो वीएचपी की धमकी की वजह से कैसिंल हो गये
अपने शो के कैंसिल होने के बाद कुनाल कामरा ने एक ओपन लेटर लिखा है
ये ओपन लेटर उन्होने उनके शो को कैंसिल करवाने वाली वीएचपी को लिखा है
इस ओपन लेटर में उन्होने खुद को वीएचपी से भी बड़ा हिन्दु होने की बात कही है
उन्होने कहा कि मै जय श्री राम कहता है तुम गोडसे मुर्दाबाद कहकर दिखाओ
कुनाल कामरा के इस ओपन लेटर की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है
वीएचपी की तरफ इस ओपन लेटर को लेकर अब तक कोई प्रतिक्रिया नही आई है