खतरनाक क्लीनर और फेक एंटीवायरस ऐप्स SharkBot मैलवेयर Google Play Store पर वापस आ गई  

ये ऐप्‍स आपके मोबाइल में घुसकर आपका बैंकिंग डेटा चोरी कर सकते है 

इन खतरनाक ऐप्स में मिस्टर फोन क्लीनर और Kylhavy मोबाइल सिक्योरिटी शामिल हैं

बुरी खबर यह है कि इसे पहले से ही 60,000 से अधिक लोगों ने इंस्टॉल कर लिया है 

NCC ग्रुप की फॉक्स-आईटी के अनुसार मैलवेयर को स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, जर्मनी, अमेरिका और ऑस्ट्रिया के यूजर्स को टारगेट करने के लिए डिजाइन किया गया है

यह ऐप एंटीवायरस के खतरों से सुरक्षित रहने के लिए मैलवेयर को नकली अपडेट इंस्टॉल करने के लिए कहती है 

गूगल प्ले स्टोर में दो SharkbotDopper ऐप को एक्टिव पाया है, जिनको क्रमश: 10 हजार और 50 हजार बार इंस्टॉल किया जा चुका है 

हालांकि Google ने इन ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है

लेकिन जो कोई भी इसे डाउनलोड कर चुका है, वह उसे तुरंत हटा दे. इसके अलावा वे अपने बैंक अकाउंट को भी चेक कर लें