ईशान खट्टर की अपकमिंग वॉर एपिक फिल्म 'पिप्पा' जल्द ही रिलीज होने वाली है 

इस फिल्म में ईशान खट्टर के अलावा मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेनयुली और सोनी राजदान अहम भूमिका में हैं 

बीती रात मेकर्स ने फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी होस्ट की थी जिसमें बीटाउन के कईं सितारों ने शिरकत की थी 

स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग में ईशान खट्टर की भाभी मीरा राजपूत के अलावा नीलिमा अजीम, राजेश खट्टर भी आये थे 

मीरा राजूपत ने ही पहली बार इस फिल्‍म को रिव्‍यू किया है। 

मीरा ने इस फिल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीनिग की एक तस्‍वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्‍ट की है 

इस तस्‍वीर में ईशान खट्टर, मृणाल, सोनी राजदान और ए. आर. रहमान नजर आ रहे है। मीरा ने इस तस्‍वीर के कैप्‍शन में लिखा है। 

इस कैप्‍शन में उन्‍होने लिखा है “टेक ए बो टीम पिप्पा! धड़कते दिल, धैर्य, विचारोत्तेजक भावना और ईमानदारी से भरपूर शानदार फिल्म” 

ईशान कट्टर की आने वाली फिल्‍म पिप्‍पा 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है