महारानी एलिज़ाबेथ के अंतिम संस्कार  के बाद ब्रिटेन में 11 दिन का राष्ट्रीय शोक समाप्त हो जाएगा

महारानी के अंतिम संस्कार को दुनिया भर में करोड़ों लोगों ने टीवी पर देखा

इससे आखिरी "वैश्विक महारानी" के प्रति लोगों का सम्मान और प्यार नज़र आया.  

महारानी का ताबूत उसी तोप गाड़ी पर लाया और ले जाया गया जिसे महारानी विक्टोरिया के अंतिम संस्कार के लिए प्रयोग किया गया था

ब्रिटेन के झंडे में लिपटी महारानी का पार्थिव शरीर ताबूत में जब सड़कों से गुजरा तो सड़कों के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ नज़र आई.  

इस दौरान महारानी के सबसे बड़े बेटे और उनके उत्तराधिकारी किंग चार्ल्स तृतीय सैन्य यूनीफॉर्म में नज़र आए

कुछ 6000 सैन्य अधिकारियों को इस दौरान होने वाली कार्यवाहियों में शामिल हुए 

इसमें ब्रिटेन की सेना के सबसे उच्च रैंक के अधिकारी भी शामिल रहे 

महारानी एलिजाबेथ के पड़पोते जॉर्ज और उनकी पड़पोती शैरलट भी महारानी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए

महिलाएं काले कपड़े पहनकर और टोपी लगाकर आएं जबकि पुरुष काले कोट में रहे 

शाही परिवार के सेवारत सदस्य पारंपरिक रूप से सैन्य वर्दी पहनी