शाहरुख खान इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं 

Pic Cre- social media 

वो फैंस को अपनी फिल्म से जुड़ी हर अपडेट देते नजर आते हैं. 

Pic Cre- social media 

इस लिस्ट का पहला नाम शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का है. जिन्हें वो इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. बता दें कि गौरी इंटीरियर डिजाइनर हैं 

Pic Cre- social media 

सुहाना खान – गौरी खान के अलावा शाहरुख खान अपनी लाडली बेटी सुहाना को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. मालूम हो कि सुहाना खान बहुत जल्द फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू करने वाली हैं. 

Pic Cre- social media 

 इस लिस्ट का तीसरा नाम शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान का है. जिन्हें शाहरुख इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. 

Pic Cre- social media 

शाहरुख खान की लिस्ट में आलिया छिब्बा भी शामिल हैं. आलिया सुहाना खान की कजिन हैं. 

Pic Cre- social media 

इनके अलावा शाहरुख अपनी मैनेजर पूजा ददलानी को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. जिन्हें वो अपने फैमिली का ही हिस्सा मानते हैं. 

Pic Cre- social media 

इसके अलावा शाहरुख खान काजल आनंद को भी फॉलो करते हैं. बता दें कि काजल एक वकील हैं जो कई स्टार्स के केस हैंडल करती हैं 

Pic Cre- social media