पैदल हज यात्रा  पर निकले है  शहाब चतुर

केरल के मल्‍लापुरम से हज की यात्रा के लिए पैदल ही अपने घर से निकलने वाले शिहाब चतुर 29 साल के  

शिहाब चतुर का  जन्‍म  11 अप्रैल 1993  में  केरल में  ही हुआ था। 

शिहाब चतुर केरल ही में एक सुपरस्‍टोर में काम करते है

शिहाब को गाने गाने का भी काफी शौक रहा है 

शिहाब चतुर की  शादी हो चुकी है। उनकी एक बेटी भी है और वो अपने परिवार के साथ केरल में ही रहते है। 

शिहाब चतुर तकरीबन 8640 किलोमीटर की यात्रा करेंगे

शिहाब चतुर  जून में अपने गांव से हज पर जाने की अपनी जर्नी को शुरू किया था 

इन्‍टरनेट और सोशल मीडिया के माध्‍यम से शिहाब चतुर की इस जर्नी के बारे में दुनिया भर के लोगो को पता चल गया है। 

इस पैदल हज यात्रा की वजह से शिहाब कुछ ही दिनो में एक आम इन्‍सान से सेलिब्रिटी बन गये है