भारतीय आलराउंडर रविन्‍द्र जडेजा आजकल अपनी पूरी फार्म में दिखाई दे रहे है 

जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में 5 विकेट लेकर कमाल कर दिया 

जडेजा के इसी परफॉर्मेंस की वजह से आजकल दुनियाभर में उनकी चर्चा हो रही है  

इसके अलावा इन पार्टीज में विदेशी लडकियां भी बुलाई जाती थी 

दरअसल शोएब मलिक ने जडेजा की जमकर तारीफ की है 

शोएब ने कहा है कि टर्निग विकेट पर जडेजा को खेलना काफी मुश्किल है 

उन्‍होने कहा कि जब जडेजा की बॉल टर्न होना शुरू होती है तो इतनी तेजी से टर्न होनी है कि बल्‍लेबाजो को गेद का कोई आइडिया नही लग पाता है 

आपको बता दे कि जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 29 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी लिए है 

जडेजा ने इसी प्रर्दशन के दम पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को आसानी से हरा दिया