Marvel movies पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है

Captain America, Iron Man, Hulk, Thor और Spider man जैसे कई सुपर हीरो Avengers बने हैं और इनकी फैन फॉलोइंग भी करोड़ों में है

बीते महीनों में पहले Doctor Strange in the Multiverse of Madness मारवल मूवी ने सफलता के ​नए रिकॉर्ड बनाए 

Thor: Love and Thunder ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़कर अवेंजर्स का नाम रोशन किया है

आज ये फिल्‍म ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है 

इस फिल्‍म को आप Disney +hotstar पर देख सकते है 

इंडिया में इस फिल्‍म को काफी पसन्‍द किया गया है 

ये मूवी  इंडिया में 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो चुकी है 

डिज्नी हॉटस्टार पर यह हॉलीवुड मूवी हिंदी में भी स्ट्रीम होगी